लंदन, 20 नवंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के लेखक रिचर्ड फ्लानागन ने कथा साहित्य (फिक्शन) के लिए बुकर पुरस्कार प्राप्त करने के एक दशक बाद मंगलवार को कथेतर साहित्य (नॉन फिक्शन) के लिए भी ब्रिटेन का शीर्ष साहित्य पुरस्कार बेली गिफर्ड अपने नाम कर लिया और अभूतपूर्व दोहरी उपलब्धि हासिल की।
फ्लानागन को उनके संस्मरण ‘क्वेश्चन 7’ के लिए 50,000 पाउंड की राशि वाला यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस किताब में उनकी आत्मकथा, परिवार का इतिहास और परमाणु बम के विकास की कहानी है।
उन्हें उनके उपन्यास ‘द नैरो रोड टू द डीप नॉर्थ’ के लिए 2014 के बुकर पुरस्कार से नवाजा गया था। यह किताब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी सेना के कैदी के रूप में उनके पिता के अनुभवों पर आधारित थी।
बेली गिफर्ड पुरस्कार के निदेशक टोबी मुंडी ने कहा कि एक ही लेखक को ब्रिटेन का शीर्ष कथा साहित्य पुरस्कार और शीर्ष कथेतर साहित्य पुरस्कार मिलना अभूतपूर्व है।
निर्णायक मंडल की अध्यक्ष पत्रकार इसाबेल हिल्टन ने कहा कि फ्लानागन ने एक ऐसी किताब लिखी है जो 20वीं सदी के अनेक स्तब्धकारी घटनाक्रम को जोड़कर प्रस्तुत करती है।
एपी
वैभव अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूसी हवाई हमले की चेतावनी मिलने के बाद कीव में…
2 hours ago