Bomb Blast In Pakistan: यहां बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में फैली दहशत, हादसे में 2 बच्चों की मौत 16 घायल |

Bomb Blast In Pakistan: यहां बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में फैली दहशत, हादसे में 2 बच्चों की मौत 16 घायल

Bomb Blast In Pakistan: यहां बम ब्लास्ट की घटना से इलाके में फैली दहशत, हादसे में 2 बच्चों की मौत 16 घायल

Edited By :  
Modified Date: August 25, 2024 / 08:08 AM IST
,
Published Date: August 25, 2024 8:08 am IST

पाकिस्तान। Bomb Blast In Pakistan: दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान में कल यानी शनिवार को एक विस्फोट हो गया, जिसके बाद दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो पुलिसकर्मियों सहित 16 लोग घायल हो गए। यह घटना सुरखाब चौक के पास मुख्य बाजार में हुई। बता दें कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पुलिस अधिकारियों और चौकियों पर लगातार हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं पुलिस अधिकारियों के हवाले से रॉयटर्स ने बताया कि मोटरसाइकिल पर लगे रिमोट कंट्रोल बम के पिशिन में पुलिस मुख्यालय के पास फटने से घायल हुए लोगों में सात पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Read More: Curfew in Sagar : यहां की सभी दुकानें रहेंगी बंद, चप्पे-चप्पे पर अब पुलिस का पहरा, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

वहीं इस घटना के बाद पाकिस्तान आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) और बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल की जांच करने के लिए तैनात किया गया है।गौरतलब है कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) द्वारा 2022 में सरकार के साथ एक संघर्ष विराम समझौते को तोड़ने और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कसम खाने के बाद पुलिसकर्मियों पर हमले बढ़ गए हैं। इस विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुख जताया है. उन्होंने ब्लास्ट में मारे गए बच्चों को शहीद बताया और जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उनपर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Read More: PM Modi Mann Ki Baat 113th Episode Today: मन की बात कार्यक्रम का 113वां एपिसोड आज, देश की जनता से रू-ब-रू होंगे PM मोदी 

Bomb Blast In Pakistan: पिशिन सिटी स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मुजीबुर रहमान ने बताया कि, दोनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर है। थाना प्रभारी रहमान ने कहा कि, जाहिर तौर पर, विस्फोटक सामग्री एक मोटरसाइकिल में रखी गई थी। उन्होंने बताया कि, इसके परिणामस्वरूप तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।अधिकारी ने कहा कि, आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) और बम निरोधक दस्ता जांच के लिए सबूत इकट्ठा करने के लिए घटना स्थल पर पहुंचे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp