Bomb Attack on Israeli PM benjamin netanyahu today live video

Attack on benjamin netanyahu today: इजरायल के PM नेतन्याहू की हत्या की बड़ी कोशिश.. सीधे घर पर गिराए खतरनाक बम, सामने आया खौफनाक Video..

Bomb Attack on Israeli PM benjamin netanyahu today live video इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ीग ने X पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है।

Edited By :  
Modified Date: November 17, 2024 / 10:12 PM IST
,
Published Date: November 17, 2024 10:11 pm IST

Bomb Attack on Israeli PM benjamin netanyahu today live video: तेल अवीव। शनिवार को उत्तरी इजरायली शहर कैसरिया में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर दो फ्लैश बम दागे गए। ये बम बगीचे में गिरे। पुलिस ने बयान में कहा कि न तो नेतन्याहू और न ही उनका परिवार उस वक्त घर में मौजूद था। किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को सुबह X पर एक पोस्ट में कहा कि यह घटना सारी हदें पार कर गई है।

Read More: IBC24 Fact Check : कांग्रेस की बाइक रैली में दिखे ISIS, हिजबुल्लाह के झंडे? जानें क्या है सच्चाई 

israel war latest news

Bomb Attack on Israeli PM benjamin netanyahu today live video: उन्होंने सुरक्षा और न्यायिक एजेंसियों से जरूरी कदम उठाने की अपील की। इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ीग ने X पर एक पोस्ट में घटना की निंदा की और कहा कि जांच चल रही है।

Read Also: Swara Bhaskar Troll: मौलाना के साथ तस्वीर शेयर कर ट्रोल हुई स्वरा भास्कर, लोगों ने जमकर लगाई क्लास 

Bomb Attack on Israeli PM benjamin netanyahu today live video: इससे पहले इसी साल अक्टूबर में कैसरिया में बेंजामिन नेतन्याहू के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया था, लेकिन इससे कोई नुकसान नहीं हुआ। कैसरिया में नेतन्याहू का अपना घर है। इजरायली मिलिट्री ने कहा था कि ड्रोन को लेबनान की ओर से देश में एंट्री करते हुए देखा गया और यह कैसेरिया इलाके में एक बिल्डिंग से टकराया। उस वक्त भी न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी घर में मौजूद
थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers