केदारनाथ के पास हुआ भूस्खलन, तीन श्रद्धालुओं के शव बरामद

पटसारी ग्राम नगरपालिका के अध्यक्ष पूर्ण सिंह बोहरा ने कहा, ‘‘ नेपाल के 11 लोगों, जो इस घटना के बाद लापता हुए, में तीन के शव बरामद हुए हैं जबकि आठ अब भी लापता हैं।’’

  •  
  • Publish Date - August 4, 2023 / 11:14 PM IST,
    Updated On - August 5, 2023 / 12:03 AM IST

काठमांडू, चार अगस्त। भारत में उत्तराखंड के केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के पास आकस्मिक बाढ़ में एक होटल के बह जाने से कम से कम तीन नेपाल श्रद्धालुओं की मौत हो गयी और आठ अन्य लापता हो गये।

नेपाल सरकार के गोरखपत्र दैनिक के अनुसार बृहस्पतिवार को भारी वर्षा के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद कम से कम तीन नेपाली श्रद्धालुओं के शव बरामद किये गये जबकि आठ अन्य लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन में पूरा होटल ही बह गया जहां नेपाली नागरिक ठहरे हुए थे।

पटसारी ग्राम नगरपालिका के अध्यक्ष पूर्ण सिंह बोहरा ने कहा, ‘‘ नेपाल के 11 लोगों, जो इस घटना के बाद लापता हुए, में तीन के शव बरामद हुए हैं जबकि आठ अब भी लापता हैं।’’

उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाले ये तीनों नेपाली श्रद्धालु पटसारी के ही थे।

इस बीच, नेपाल के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टारई ने कहा कि सरकार को इस त्रासदी की सूचना मिली है और उन नेपाली नागरिकों के बचाव के लिए जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं जो इस घटना में लापता हैं।

नेपाल का कंचनपुर जिला भारत के उत्तराखंड से सटा है।

read more: 5 अगस्त को शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती, CM भूपेश बघेल ने नम आँखों से किया बस्तर टाइगर को याद..

read mor;  ईशा गुप्ता ने शेयर किया Sexy Video, एक से बढ़कर एक सेक्सी पोज देख फैंस के छूट रहे पसीने