नई दिल्लीः नेपाल विमान हादसे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। रेस्क्यू टीम ने इस हादसे में मारे गए 21 लोगों के शव को बरामद कर लिया है। एक अन्य की तलाश जारी है। नेपाल के तार एयर का 9 NEAT विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में चार भारतीय सहित 22 लोग सवार थे। विमान सुबह लापता होने के कुछ घंटे बाद ही मस्टैंग जिले के कोवांग गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
Read more : ज्यादा बिजली बिल आने से हैं परेशान, तो लगा लें ये डिवाइस, बहुत ही कम आएगा बिल! कीमत भी आपके बजट में
स्थानीय लोगों द्वारा नेपाल सेना को दी गई जानकारी के अनुसार, तारा एयर का विमान मनापति हिमाल के भूस्खलन के चलते लामचे नदी के मुहाने पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 19 सीटर के इस विमान में 4 भारतीय, 3 विदेशी और 13 नेपाली नागरिक सवार थे। सूत्रों के अनुसार, सेना के अधिकारियों को दूर से धुआं उठते हुए दिखाई दिया, जिसके बाद विमान का पता चल सका।
नेपाल में तारा एयर (Nepal Tara Air) के एक विमान ने रविवार सुबह उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, तारा एयर के डबल इंजन विमान ने सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। आखिरी बार विमान से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर संपर्क हुआ था। अधिकारियों ने बताया कि विमान केवल 15 मिनट की उड़ान के लिए गया था और इसमें 22 यात्री सवार थे। विमान के 5 घंटे के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर क्रैश होने की आशंका जताई गई थी।
#UPDATE | Nepal plane crash: The Civil Aviation Authority of Nepal reports that 21 bodies have been retrieved from the crash site.
— ANI (@ANI) May 30, 2022
खराब मौसम के चलते मोड़ी गई कोई भी उड़ान भारत…
30 mins agoनेपाल में ‘माघे संक्रांति’ का त्योहार मनाया गया
32 mins agoखबर हमास गाजा संघर्षविराम दो
46 mins agoखबर हमास गाजा संघर्षविराम
56 mins ago