Boat collides with cargo ship in Bangladesh : ढाका बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में शीतलक्ष्य नदी में रविवार को एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रविवार दोपहर सैयदपुर अल अमीन नगर इलाके में एम. वी. रूपोशी-9 नामक जहाज की एम.वी. अफसर उद्दीन नामक नौका से टक्कर हो गयी। नौका में कम से कम 50 यात्री सवार थे। इस हादसे के बाद नौका डूब गई।
Read more : IPL 2022: केएल राहुल पर पूर्व क्रिकेटर ने लगाया ये आरोप, बोले- पंजाब के लिए कर रहे थे धीमी बल्लेबाजी
दुर्घटना के बाद, बांग्लादेश अंतर्देशीय जल परिवहन प्राधिकरण ने नदी पुलिस, नौसेना और तटरक्षक बल के साथ मिलकर इलाके में बचाव अभियान शुरू कर दिया है। एक निजी टीवी चैनल ने दमकल सेवा के एक अधिकारी के हवाले से कहा, ”अब तक चार शव निकाले जा चुके हैं, जिनमें से तीन महिलाएं हैं। लापता लोगों के लिए बचाव अभियान जारी है।” एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कई अन्य यात्रियों के डूबने की आशंका है और उनमें से कुछ नौका के अंदर फंसे हुए हो सकते हैं।
नारायणगंज जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि दमकल सेवा के गोताखोरों ने तुरंत पड़ोस में स्वयंसेवकों के साथ तलाशी अभियान शुरू किया और बाद में तटरक्षक बल के जवान भी अभियान में शामिल हो गए।
लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग में कई हस्तियों के…
4 hours ago