Boat carrying 32 people capsized

32 लोगों से भरी नाव पलटी, तीन की मौत, कई लापता

Boat carrying 32 people capsized, three killed, many missing: कैरिबियाई द्वीप के पास तड़के एक नाव के पलट जाने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी।

Edited By :  
Modified Date: March 29, 2023 / 06:02 AM IST
,
Published Date: March 29, 2023 6:02 am IST

Boat carrying 32 people capsized : सान जुआन। सेंट किट्स के पूर्वी कैरिबियाई द्वीप के पास मंगलवार तड़के एक नाव के पलट जाने से तीन व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 16 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकार की ‘एंटीगुआ और बारबुडा ब्रॉडकास्टिंग सर्विसेज’ के मुताबिक, नाव में 32 लोग सवार थे, जिनमें से 16 को बचा लिया गया।

read more : ‘गौरव यात्रा’ से पहले वीर सावरकर का समर्थन, सीएम, डिप्टी सीएम एवं अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया पर लगाई DP 

 

Boat carrying 32 people capsized : एंटीगुआ में अधिकारी तलाशी अभियान में लगे हुए हैं और कहा कि बचाए गए अधिकतर लोग अफ्रीका में अज्ञात देशों से हैं। एंटीगुआ और बारबुडा तट रक्षक के एक अधिकारी ने बताया कि लापता लोगों की तलाश जारी है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers