अबुजा । दक्षिणपूर्वी नाइजीरिया में बाढ़ से बचने के लिए अपना घर छोड़कर जा रहे लोगों से भरी एक नौका के पलट जाने से उसमें सवार 76 लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। आपातकालीन सेवा विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। नाइजीरिया की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि अनम्बरा के ओगबारू परिषद क्षेत्र में शुक्रवार को बाढ़ के पानी से बचने की कोशिश करने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
यह भी पढ़े : घर में गोलीबारी! एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप
आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के क्षेत्रीय प्रमुख गॉडविन थिकमैन ने कहा, ‘उनमें से 85 लोग एक ही नौका पर सवार हो गए और नाव पर अधिक वजन हो गया।’ उन्होंने कहा कि नौका जलमग्न पेड़ों और घरों की छतों से टकराने के बाद पलट गयी। नौका में सवार केवल नौ लोग ही बच पाए। शेष 76 का अभी पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि नाइजीरिया इस समय भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है।