भारत के पास दो रास्ते, चीन से संबंध बनाए रखे या तो युद्ध के लिए तैयार रहे- चीनी विशेषज्ञ | Blind confidence in the military is spreading in India

भारत के पास दो रास्ते, चीन से संबंध बनाए रखे या तो युद्ध के लिए तैयार रहे- चीनी विशेषज्ञ

भारत के पास दो रास्ते, चीन से संबंध बनाए रखे या तो युद्ध के लिए तैयार रहे- चीनी विशेषज्ञ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 7:26 am IST

नई दिल्ली। भारत-चीन में सीमा विवाद को लेकर जारी तनाव के बीच चीन मीडिया का एक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल है। चीनी मीडिया ने चीन विशेष के हवाले से बयान दिया है कि इंडियन आर्मी भारत में अंध विश्वास फैला रही है।

पढ़ें- भारत के बाद अमेरिका करेगा टिक टॉक सहित सभी चाइनीज ऐप बैन, पोम्पियो ने दिए संकेत

भारत के पास कई हथियार तो है लेकिन टेक्नोलॉजी नहीं है। भारत की सैन्य कैपेबिलिटी अब इससे ज्यादा नहीं बढ़ सकती। 

पढ़ें- रूस ने ऐसे की थी भारत की चुपचाप मदद, वर्ना बिगड़ सकते थे हालात, साम…

चीनी विशेषज्ञ ने आगे कहा है कि भारत के पास दो रास्ते हैं, वो या तो चीन के साथ संबंध बना रखे या युद्ध करने का विकल्प चुने।

पढ़ें- चीनी सीमा पर रात को अपाचे अटैक, मिग-29 और चिनूक हेलीकॉप्टर लगातार भ…

चीन को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या सही और गलत है और भारत द्वारा शुरू किए गए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के तनावों को स्पष्ट करना चाहिए। चीन को संभावित तनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।