सियोल। South Korea Plane Crash Update: दक्षिण कोरिया में रविवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। यह हादसा रविवार सुबह उस वक्त हुआ, जब बैंकॉक से आ रही जेजू एयर की फ्लाइट 7C2216 लैंडिंग करते समय फिसलकर बाड़ से जा टकराई। जिससे इस हादसे में अब तक 179 लोगों की मौत हो गई है। बताया या कि, विमान में कुल 181 में लोग सवार में थे। इनमें से विमान में मौजूद सिर्फ दो लोगों को बचाया जा सका है।
मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान ‘लैंडिंग गियर’ में खराबी के कारण रनवे से उतरकर कंक्रीट के अवरोधक से जा टकराया जिससे उसमें आग लग गई। हादसे में दो को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों और क्रू मेंबर के मौत की खबर है। यह साउथ कोरिया में हुए सबसे भीषण विमान हादसों में से एक है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 9 बज कर तीन मिनट में हुई। राष्ट्रीय अग्निशमन एजेंसी ने बताया कि बचाव अधिकारी सियोल से लगभग 290 किलोमीटर दक्षिण में मुआन शहर के एयरपोर्ट पर दुर्घटनाग्रस्त हुए ‘जेजू एयर’ विमान के यात्रियों के लिए बचाव कार्य कर रहे हैं।
South Korea Plane Crash Update: बता दें कि, यह साउथ कोरिया के विमानन इतिहास की सबसे घातक दुर्घटनाओं में से एक है। इससे पहले, दक्षिण कोरिया में 1997 में ‘कोरियन एयरलाइन’ का विमान गुआम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 228 लोग मारे गए थे। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब साउथ कोरिया अपने राष्ट्रपति यून सुक येओल द्वारा ‘मार्शल लॉ’ लागू किए जाने और उसके बाद उनके खिलाफ महाभियोग चलाए जाने के कारण उत्पन्न एक बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रहा है। दक्षिण कोरियाई सांसदों ने पिछले शुक्रवार को कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग चलाने का प्रस्ताव पारित किया और उनके कर्तव्यों को निलंबित कर दिया, जिसके बाद उप प्रधानमंत्री चोई सांग-मोक ने उनका कार्यभार संभाला।
खबर द. कोरिया विमान मृतक संख्या पांच
1 hour ago