Big road accident in mexico Terrible road accident here

यहाँ भीषण सड़क हादसा, बस में सवार 19 यात्रियों की दर्दनाक मौत, 15 गंभीर तौर पर घायल

Edited By :  
Modified Date: February 21, 2023 / 10:54 AM IST
,
Published Date: February 21, 2023 10:54 am IST

Big road accident in mexico: मैक्सिको में अलग-अलग देशो के प्रवासियों को मलेकर जा रही एक सवारी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार 45 में से 19 लोगो की मौत हो गई। इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा गंभीर तौर पर घायल भी हुए हैं जिन्हे नजदीकी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। स्थानीय पुलिस हादसे की जाँच में जुट गई हैं। मरने वालो की शिनाख्त भी की जा रही हैं।

इस बैंक ने किया ऐलान, अडानी को चाहिए अगर लोन तो देने को हैं तैयार, उतार-चढ़ाव से नहीं हैं कोई दिक्कत

Big road accident in mexico: पुएब्ला के आंतरिक मंत्री जूलियो हुएर्ता के हवाले से बताया गया कि दुर्घटना रविवार दोपहर एक राजमार्ग पर हुई जब 45 यात्रियों को लेकर बस उत्तर की ओर जा रही थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना के समय 15 लोगों की मौत हो गई। अन्य 15 को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से चार की बाद में मौत हो गई। पांच अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

आज फुलेरा दूज पर राधाकृष्ण की पूजा करने से दांपत्य जीवन होगा खुशहाल, जान लें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि 

Big road accident in mexico: जानकारी के मुताबिक, टूर्स टूरिस्टिकोस मदीना नाम की एक निजी बस लाइन की ओर से चलाई जाने वाली यात्री बस दक्षिणी मैक्सिकन के तपचुला से मैक्सिको सिटी जा रही थी। हादसे में मरने वाले 17 लोगों में बस चालक और सहायक शामिल थे। बताया जा रहा है कि अमेरिकी सीमा की ओर जाते हुए मेक्सिको को पार करने के लिए प्रवासी अक्सर खतरनाक रास्तों का इस्तेमाल करते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers