Big accident due to the collapse of a five-storey building

पांच मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 10 लोगों के मलबे में दबने की आशंका

पांच मंजिला इमारत ढहने से बड़ा हादसा, 10 लोगों के मलबे में दबने की आशंका! Big accident due to the collapse of a five-storey building

Edited By :   Modified Date:  April 9, 2023 / 07:01 PM IST, Published Date : April 9, 2023/6:39 pm IST

मार्सिले: Big accident due to the collapse of a five-storey building फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने रविवार को कहा कि बंदरगाह शहर मार्सिले में एक विस्फोट के बाद पांच मंजिला एक इमारत गिरने से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मलबे में आग लगने से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। डर्मैनिन ने कहा कि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इमारत गिरने या विस्फोट में कितने लोग मारे गए। उन्होंने कहा कि यह भी नहीं पता चल पाया है कि किस वजह से विस्फोट हुआ।

Read More: फिर दागदार हुई खाकी: पुलिसवाले ने ही महिला को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती हुई तो जबरन करा दिया गर्भपात 

Big accident due to the collapse of a five-storey building डर्मैनिन ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद कहा कि 100 से ज्यादा दमकलकर्मी, अन्य विशेषज्ञ आग बुझाने के काम में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह बचाव अभियान संचालित किया जा रहा कि मलबे में फंसे लोगों समेत दमकलकर्मियों को किसी तरह का नुकसान न हो, साथ ही आसपास की इमारतों को भी कोई खतरा न हो।

Read More: Singrauli news: कोयले से लदे वाहन में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू 

उन्होंने कहा कि आसपास की लगभग 30 इमारतों को खाली कराया गया है। मार्सिले के महापौर बेनोइट पायन ने कहा कि छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने प्रभावित लोगों के सही-सलामत होने की कामना की।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक