बाइडन छह जनवरी के कांग्रेस पैनल के नेताओं को दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देंगे |

बाइडन छह जनवरी के कांग्रेस पैनल के नेताओं को दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देंगे

बाइडन छह जनवरी के कांग्रेस पैनल के नेताओं को दूसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देंगे

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 11:23 AM IST
,
Published Date: January 2, 2025 11:23 am IST

वाशिंगटन, दो जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन लिज़ चेनी और बेनी थॉम्पसन को दूसरा सर्वोच्च नागरिक पदक प्रदान कर रहे हैं। ये वे सांसद हैं जिन्होंने छह जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल (संसद भवन परिसर) में हुए हिंसक दंगे की सरकार की जांच का नेतृत्व किया था।

वहीं ट्रंप ने कहा है कि इन सांसदों को जेल भेजा जाना चाहिए।

बाइडन बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में एक समारोह में 20 लोगों को राष्ट्रपति का नागरिक पदक प्रदान करेंगे, जिनमें विवाह समानता के लिए लड़ने वाले अमेरिकी, घायल सैनिकों के इलाज में अग्रणी भूमिका निभाने वाले और राष्ट्रपति के दोस्त टेड कॉफमैन, डी-डेल और क्रिस डोड, डी-कॉन शामिल हैं।

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन का मानना ​​है कि उनके समर्पण और बलिदान के कारण देश बेहतर है।’’

पिछले साल बाइडन ने उन लोगों को सम्मानित किया था जो दंगाइयों से संसद भवन की रक्षा करने में शामिल थे।

राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन द्वारा 1969 में स्थापित राष्ट्रपति नागरिक पदक, राष्ट्रपति पदक के बाद देश का दूसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह उन लोगों को दिया जाता है जिन्होंने ‘अपने देश या अपने साथी नागरिकों की सेवा के अनुकरणीय कार्य किए हैं।’

भाषा नरेश नरेश शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers