बाइडन ने अति-धनवानों के समूह, ‘तकनीकी-औद्योगिक परिसर’ के खतरों को लेकर चेतावनी दी |

बाइडन ने अति-धनवानों के समूह, ‘तकनीकी-औद्योगिक परिसर’ के खतरों को लेकर चेतावनी दी

बाइडन ने अति-धनवानों के समूह, ‘तकनीकी-औद्योगिक परिसर’ के खतरों को लेकर चेतावनी दी

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 08:46 AM IST
,
Published Date: January 16, 2025 8:46 am IST

वाशिंगटन, 16 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को राष्ट्र के नाम अपने विदाई संबोधन में देश में जड़ें जमा रहे अति-धनवानों के एक समूह और अमेरिकियों के अधिकारों एवं लोकतंत्र का उल्लंघन कर रहे ‘तकनीकी-औद्योगिक परिसर’ के प्रति चेतावनी जारी की।

व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ से अपने संबोधन में बाइडन ने अति-धनवानों के एक समूह के बारे में चिंता जताते हुए कहा कि ‘यह अमेरिका में पनप रहा है।’

पूर्व राष्ट्रपति ड्वाइट आइजनहॉवर द्वारा पद छोड़ते समय सैन्य-औद्योगिक परिसर के बारे में दी गई चेतावनियों का हवाला देते हुए, बाइडन ने कहा, ‘‘मैं तकनीकी-औद्योगिक परिसरों की संभावित वृद्धि को लेकर भी उतना ही चिंतित हूं जिससे हमारे देश के लिए वास्तविक खतरा पैदा हो सकता है।’’

राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार रात राष्ट्र के नाम अपना विदाई संबोधन दिया।

‘ओवल ऑफिस’ में उनके द्वारा दिया गया यह भाषण घरेलू नीति और विदेश संबंधों पर उनका ताजा बयान था। इससे पहले उन्होंने दिन में इजराइल और हमास के बीच लंबे समय से प्रतीक्षित युद्धविराम समझौते की घोषणा की, जिससे पश्चिम एशिया में एक साल से अधिक समय से जारी युद्ध समाप्त हो सकता है।

बाइडन ने कहा, ‘‘हमने जो कुछ भी साथ मिलकर किया है, उसका प्रभाव महसूस होने में समय लगेगा, लेकिन बीज बो दिए गए हैं और वे उगेंगे, जिसके बाद दशकों तक खिलेंगे।’’

एपी यासिर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers