वाशिंगटन, नौ नवंबर (एपी) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को ‘ओवल ऑफिस’ में मुलाकात करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ने शनिवार को यह जानकारी दी।
‘ओवल ऑफिस’ अमेरिका के राष्ट्रपति का ‘व्हाइट हाउस’ में स्थित औपचारिक कार्यस्थल है।
चुनाव के बाद निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनियुक्त राष्ट्रपति के बीच ऐसी बैठक पारंपरिक रूप से होती है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के नेता और तत्कालीन राष्ट्रपति ट्रंप ने 2020 में चुनाव हारने के बाद डेमोक्रेटिक नेता बाइडन के साथ ऐसी कोई बैठक नहीं की थी।
एपी सिम्मी माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
श्रीलंका में सुनामी के दो दशक पूरे होने पर दो…
2 hours ago