बाइडन, 19 जनवरी (एपी) अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन रविवार को अपने कार्यकाल का अंतिम दिन साउथ कैरोलिना में बिता रहे हैं।
बाइडन के लिए यह राज्य विशेष महत्व रखता है, क्योंकि 2020 के डेमोक्रेटिक प्राइमरी में शानदार जीत के बाद उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाने का अपना लक्ष्य हासिल किया था।
रिपब्लिकन पार्टी के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोमवार को शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर बाइडन ने उस राज्य से विदाई लेने की योजना बनाई है, जिसने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया।
व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडन का नॉर्थ चार्ल्सटन में रॉयल मिशनरी बैपटिस्ट चर्च में प्रार्थना करने और नागरिक अधिकार नेता मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत के बारे में अपना संबोधन देने का कार्यक्रम है। उनके साथ उनकी पत्नी एवं देश की निवर्तमान प्रथम महिला जिल बाइडन भी मौजूद हैं। व्हाइट हाउस ने बताया कि सोमवार को संघीय अवकाश है, जो मारे गए नागरिक अधिकार नेता के सम्मान में है।
इसके बाद, बाइडन दंपति अंतरराष्ट्रीय अफ्रीकी अमेरिकी संग्रहालय का दौरा करेंगे। संग्रहालय की वेबसाइट के अनुसार, यह संग्रहालय जलाशय के किनारे बनाया गया है, जहां 1760 के दशक के अंत से लेकर 1808 तक हजारों गुलाम अफ्रीकियों को अमेरिका लाया गया था।
साउथ कैरोलिना से कांग्रेस सदस्य और बाइडन के एक प्रमुख सहयोगी जिम क्लाइबर्न ने कहा कि यह यात्रा निवर्तमान राष्ट्रपति का राज्य को ‘धन्यवाद’ कहने का तरीका है।
क्लाइबर्न ने एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक साक्षात्कार में बताया, ‘‘जो बाइडन एक बार फिर दिखा रहे हैं कि वह कौन हैं, उस राज्य में वापस आकर जिसने वास्तव में उन्हें राष्ट्रपति पद तक पहुंचाया।’’
एपी धीरज सुरेश
सुरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमास के संघर्ष विराम में देरी के बाद गाजा में…
5 hours agoखबर इजराइल गाजा संघर्ष विराम समय
5 hours ago