वाशिंगटन, 11 दिसंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप को औपचारिक रूप से सत्ता सौंपने से पहले एक नये राष्ट्रीय सुरक्षा ज्ञापन को मंजूरी दी है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह ज्ञापन अगले प्रशासन के लिए चीन, ईरान, उत्तर कोरिया और रूस के बीच बढ़ते सहयोग का मुकाबला करने के लिए एक आधार के रूप में काम कर सकता है।
दो वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, बाइडन प्रशासन के अधिकारियों ने इस साल गर्मियों में इस दिशानिर्देश को तैयार करने का काम शुरू किया था। इसे एक ऐसे दस्तावेज के रूप में तैयार किया गया था, जो अगले प्रशासन को पहले दिन से ही यह तय करने में मदद कर सकता है कि वह अमेरिका के सबसे प्रमुख विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ बढ़ते संबंधों से कैसे निपटे।
व्हाइट हाउस द्वारा तय मौलिक नियमों के तहत पहचान गुप्त रखते हुए अधिकारियों ने बताया कि गोपनीय ज्ञापन को उसके कुछ निष्कर्षों की संवेदनशीलता के कारण सार्वजनिक नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दस्तावेज में चार व्यापक सिफारिशें शामिल हैं: अमेरिकी सरकार के अंतर-एजेंसी सहयोग में सुधार, चारों शत्रु देशों के बारे में सहयोगियों के साथ सूचना साझा करने में तेजी लाना, अधिकतम प्रभाव के लिए प्रतिबंधों और अन्य आर्थिक उपायों के इस्तेमाल को संतुलित करना, तथा शत्रुओं से जुड़े एक साथ उत्पन्न होने वाले संकटों के प्रबंधन के लिए तैयारी को मजबूत करना।
दुनिया को लेकर बाइडन और ट्रंप के दृष्टिकोण बिल्कुल अलग-अलग हैं, लेकिन आगामी और निवर्तमान प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने सत्ता हस्तांतरण के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर समन्वय स्थापित करने की कोशिश की है।
एपी धीरज सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तरी गाजा में इजराइल के हमले में 29 लोगों की…
2 hours ago