बाइडन और स्टॉर्मर करेंगे मुलाकात, हथियारों पर पाबंदी में ढील की यूक्रेन की मांग पर करेंगे चर्चा |

बाइडन और स्टॉर्मर करेंगे मुलाकात, हथियारों पर पाबंदी में ढील की यूक्रेन की मांग पर करेंगे चर्चा

बाइडन और स्टॉर्मर करेंगे मुलाकात, हथियारों पर पाबंदी में ढील की यूक्रेन की मांग पर करेंगे चर्चा

:   Modified Date:  September 13, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : September 13, 2024/7:52 pm IST

वाशिंगटन, 13 सितंबर (एपी) अमेरिका और ब्रिटेन से मिले हथियारों के उपयोग पर प्रतिबंधों में ढील देने की यूक्रेन की मांग पर व्हाइट हाउस में शुक्रवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर के बीच वार्ता में चर्चा की जाएगी।

यूक्रेन रूस में और अधिक गहराई तक हमला करने के लिए कुछ हथियारों का उपयोग करने की मंजूरी चाहता है और ऐसे संकेत हैं कि इसके जवाब में बाइडन अमेरिका की नीति में बदलाव कर सकते हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी कि यूक्रेन द्वारा लंबी दूरी के हथियारों का इस्तेमाल उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) को मास्को के साथ युद्ध में धकेल देगा।

बैठक के एजेंडे में यह मुद्दा शीर्ष पर रहने की उम्मीद है। लेकिन वार्ता की योजना से परिचित दो अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि बाइडन और स्टॉर्मर इस समय किसी नीतिगत बदलाव की घोषणा करेंगे।

इस सप्ताह अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी की कीव यात्रा के दौरान, यूक्रेन के अधिकारियों ने पश्चिमी देशों द्वारा प्रदान की गई लंबी दूरी की मारक क्षमता वाली मिसाइलों का उपयोग रूस के अंदर गहरे लक्ष्यों के खिलाफ करने के लिए अपनी दलीलें दोहराई थीं।

ब्लिंकन ने कहा कि उन्हें ‘कोई संदेह नहीं’ है कि बाइडन और स्टॉर्मर इस मामले पर चर्चा करेंगे।

ब्लिंकन ने मई में भी इसी तरह की बात कही थी। इससे कुछ ही समय पहले अमेरिका ने यूक्रेन को रूसी क्षेत्र के अंदर अमेरिका द्वारा मुहैया कराए गए हथियारों का उपयोग करने की अनुमति दी थी।

एपी संतोष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)