बहस में खराब प्रदर्शन के बाद भी चुनावी लड़ाई जारी रखने के लिए साथ आए बाइडन और हैरिस : एपी |

बहस में खराब प्रदर्शन के बाद भी चुनावी लड़ाई जारी रखने के लिए साथ आए बाइडन और हैरिस : एपी

बहस में खराब प्रदर्शन के बाद भी चुनावी लड़ाई जारी रखने के लिए साथ आए बाइडन और हैरिस : एपी

:   Modified Date:  July 4, 2024 / 12:36 AM IST, Published Date : July 4, 2024/12:36 am IST

वाशिंगटन, तीन जुलाई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस बुधवार को अचानक डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी की एक बैठक में पहुंचे और दोहराया कि वह साथ मिलकर फिर से चुनाव लड़ने के लिए मैदान में हैं। मामले से परिचित तीन लोगों ने पहचान गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह संक्षिप्त बैठक थी, जिसमें चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई और पिछली बहस के बाद बाइडन की टिप्पणियों का आकलन किया गया।

बाइडन ने बहस के बाद कहा था कि भले ही वह पिछड़ गये हों लेकिन वह फिर से वापसी करेंगे और उनके पास चुनाव जीतने के लिए योजना है।

डेमोक्रेट पार्टी के कई नेताओं ने बहस में खराब प्रदर्शन के बाद नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन की जीत की संभावना तो दूर दौड़ में बने रहने की उनकी क्षमता पर भी सवाल उठाए हैं।

एपी जितेंद्र धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)