वाशिंगटन, 20 जनवरी (एपी) अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में राष्ट्रगान के लिए गायक क्रिस्टोफर मेचीनो को चुना है। इस दौरान कैरी अंडरवुड “अमेरिका द ब्यूटीफुल” पर प्रस्तुति देंगी। अमेरिका में राष्ट्रपतियों के पिछले कुछ शपथ ग्रहण समारोहों में प्रस्तुति देने वाली हस्तियों की सूची इस प्रकार है;
बिल क्लिंटन, 1997: रेव जेसी जैक्सन की बेटी सैंटिटा जैक्सन और रिसरेक्शन चोइर ने राष्ट्रगान गाया। जेसी नॉर्मन ने भी प्रस्तुति दी।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश, 2001: आर्मी स्टाफ सार्जेंट एलेक टी माली ने राष्ट्रगान गाया।
जॉर्ज डब्ल्यू बुश, 2005: एयर फोर्स टेक सार्जेंट ब्रैडली बेनेट ने राष्ट्रगान गाया। गायक सुसान ग्राहम और डेनिस ग्रेव्स ने भी प्रस्तुति दी।
बराक ओबामा, 2009: यूनाइटेड स्टेट्स नेवी बैंड सी चैंटर्स ने राष्ट्रगान गाया। एरीथा फ्रैंकलिन ने भी प्रस्तुति दी।
बराक ओबामा, 2013: बेयोंसे ने राष्ट्रगान गाया और बाद में कहा कि उन्होंने टेप किए गए राष्ट्रगान पर ‘लिप-सिंक’ किया था। जेम्स टेलर ने भी प्रस्तुति दी।
डोनाल्ड ट्रंप, 2017: जैकी इवान्चो ने राष्ट्रगान गाया।
जो बाइडन, 2021: लेडी गागा ने राष्ट्रगान गाया। जेनिफर लोपेज और गर्थ ब्रूक्स ने भी प्रस्तुति दी।
एपी
जोहेब माधव
माधव
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गर्मी से थकान और लू लगने में क्या अंतर है?…
4 hours ago