बेथलहम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नहीं दिखी उत्सव की चहल-पहल |

बेथलहम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नहीं दिखी उत्सव की चहल-पहल

बेथलहम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नहीं दिखी उत्सव की चहल-पहल

Edited By :  
Modified Date: December 24, 2024 / 11:17 PM IST
,
Published Date: December 24, 2024 11:17 pm IST

बेथलहम, 24 दिसम्बर (एपी) गाजा में युद्ध की छाया में ईसा मसीह के पारंपरिक जन्म स्थान बेथलहम में मंगलवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उत्सव के दौरान चहल-पहल कम देखने को मिली।

बेथलहम में उस प्रकार का उत्साह देखने को नहीं मिला जिस प्रकार का आमतौर देखने को मिलता है। मैंगर स्क्वायर को सजाने वाली रंग-बिरगी रोशनियां और विशाल क्रिसमस ट्री गायब थे और विदेशी पर्यटकों की भीड़ भी नहीं थी, जो सामान्यत: स्क्वायर में उमड़ती थी।

फलस्तीनी सुरक्षा बलों ने ‘नेटिविटी चर्च’ के पास अवरोधक लगा दिए हैं। यह चर्च उस स्थान पर बनाया गया है जहां माना जाता है कि ईसा मसीह का जन्म हुआ था।

एपी

योगेश संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers