लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। बेंगलुरू में रहने वाले संगीतकार रिक्की केज़ को ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए सर्वश्रेष्ठ नयी एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह उनका दूसरा ग्रैमी पुरस्कार है।
यह भी पढ़ें : गंगाजी की धारा निकालने की बात कहकर ‘भोपा स्वामी’ लगा गया चूना, 12 लाख लुटाने के बाद अब लोग कर रहे हंगामा
अमेरिका में जन्मे संगीतकार ने प्रतिष्ठित ब्रिटिश रॉक बैंड ‘द पुलिस’ के ड्रमर स्टीवर्ट कोपलैंड के साथ पुरस्कार साझा किया। कोपलैंड ने एल्बम में केज़ के साथ काम किया है। ग्रैमी पुरस्कार के 64वें समारोह का आयोजन रविवार रात लॉस वेगास में किया गया था।
मंच पर पुरस्कार लेने पहुंचे केज़ ने दर्शकों का अभिवादन नमस्ते कहकर किया। केज़ ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर पुरस्कार समारोह की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ एल्बम ‘डिवाइन टाइड्स’ के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीतकर काफी खुश हूं। मेरे साथ खड़े शख्स स्टीवर्ट कोपलैंड का आभारी हूं। आप सभी को प्यार। यह मेरा दूसरा और स्टीवर्ट का छठा ग्रैमी है।’’
यह भी पढ़ें : BJP की पिच पर कांग्रेस! PCC चीफ ने दिए रामनवमी और हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन के निर्देश
केज़ को इससे पहले 2015 में ‘विंड ऑफ समसारा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ ‘न्यू एज़ एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार मिला था। न्यूयॉर्क में रहने वाली भारतीय-अमेरिकी गायिका फाल्गुनी शाह को भी ‘ए कलरफुल वर्ल्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल एल्बम श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें : पत्नी को मनाकर वापस लाने ससुराल पहुंचा था पति, ससुराल वालों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग में कई हस्तियों के…
4 hours ago