मिंस्क, 27 जनवरी (एपी) बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको एक बार फिर चुनाव में निर्वाचित घोषित किए गए हैं। हालांकि विपक्ष और यूरोपीय संघ ने इस चुनाव को दिखावा बताकर खारिज कर दिया है।
अधिनायकवादी लुकाशेंको तीन दशक से भी अधिक समय से सत्ता में हैं।
‘सेंट्रल इलेक्शन कमीशन’ ने सोमवार तड़के लुकाशेंको को विजयी घोषित किया और बाद में उसकी प्रतिपुष्टि भी की।
‘सेंट्रल इलेक्शन कमीशन’ ने कहा कि लुकाशेंको नेता को करीब 87 प्रतिशत वोट मिले और उनके चार विरोधी प्रत्याशियों ने उनके शासन की तारीफ की।
लुकाशेंको के विरोधियों ने कहा कि यह चुनाव भी 2020 की तरह ही एक दिखावा था।
वर्ष 2020 में चुनाव के बाद महीनों तक विरोध प्रदर्शन किये गये थे। लुकाशेंको के कई विरोधी जेल में बंद हैं या निर्वासन पर विदेश में हैं।
यूरोपीय संघ ने भी रविवार के चुनाव को अवैध बताते हुए खारिज कर दिया और नयी पाबंदियों की धमकी दी।
लुकाशेंको 1994 से सत्ता में हैं। सत्ता पर अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए वह सब्सिडी और रूस के समर्थन पर निर्भर हैं।
एपी राजकुमार अविनाश
अविनाश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)