Government will distribute free condoms

Valentine Day से पहले यहां की सरकार 10 करोड़ लोगों को फ्री में बांटेगी Condom, हर व्यक्ति को सप्ताह में 10 कंडोम मिलेंगे फ्री

Before Valentine's Day, the government will distribute free condoms to 10 crore people : कंडों किसी भी फार्मेसी से फ्री में लिए जा सकते हैं

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2023 / 03:10 PM IST
,
Published Date: February 4, 2023 4:41 pm IST

Government will distribute free condoms : दिल्ली : वैलेंटाइन डे को लेकर हर कपल काफी एक्ससिटेड रहता है। इस दिन कपल अपने पार्टनर के प्रति अपने प्यार को व्यक्त करते है। उन्हें गिफ्ट्स देते हैं और खूब सारा प्यार करते हैं। वैलेंटाइन डे पर हर प्रेमियों और कपल्स दिल खोलकर एन्जॉय करते है। पूरी दुनिया में इस दिन को बहुत ही खास तरीके से मनाया जाता है। लेकिन इस बार सरकार ने वैलेंटाइन डे से पहले कपल को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है।

यह भी पढ़े : सतना में पलटी अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली। हादसे में 6 लोग घायल, 2 लोगों की हालत गंभीर

यौन संचारित रोगों की वजह से लिया गया फैसला

बता दें कि देश में बढ़ रहे यौन संचारित रोगों को कम करेने और रोक लगाने के लिए सरकार इस वैलेंटाइन प्रेमियों को फ्री कंडोम बाटने जा रही है। सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार कपल को मुफ्त कंडोम दिया जाएगा। लेकिन ये सुविधा भारत नहीं बल्कि थाईलैंड में दी जा रही है। बढ़ते यौन संचारित रोगों को देखते हुएथाईलैंड सरकार ने सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देने और किशोर गर्भावस्था से बचने के लिए वेलेंटाइन डे से पहले 95 मिलियन (9.5 करोड़) से अधिक कंडोम (Condom) बांटने की योजना बनाई है। दक्षिण एशियाई सरकार का लक्ष्य सिफलिस, गोनोरिया, क्लैमाइडिया, एड्स और सर्वाइकल कैंसर जैसे यौन संबंधित रोगों (STD) पर रोक लगाना है।

यह भी पढ़े : कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र चौहान को मिली जान से मारने की धमकी। बंद लिफाफे में मिली धमकी वाली चिट्ठी

1 फरवरी से युवाओं को मुफ्त में कंडोम बाटे जाएंगे

अपने मसाज पार्लर और टूरिजम के लिए मशहूर थाइलैंड में 1 फरवरी से ही कंडोम बांटने का अभियान शुरू कर दिया गया है। थाइलैंड सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि ये कंडों किसी भी फार्मेसी या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फ्री में लिए जा सकते हैं। थाइलैंड में जिन लोगों के पास यूनिवर्सल हेल्थकेयर कार्ड है वे लोग एक साल तक हर हफ्ते 10 कंडोम ले सकेंगे।

यह भी पढ़े: मोदी सरकार ने मनरेगा बजट में चलाई कैंची, सीएम भूपेश बोले- गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर पूंजीपतियों को देती है बीजेपी

एक व्यक्ति को सप्ताह में 10 कंडोम फ्री मिलेगा

Government will distribute free condoms : थाईलैंड सरकार की प्रवक्ता राचादा धनदिरेक ने बताया कि थाईलैंड की सरकार ने बुधवार, 1 फरवरी, 2023 से युवाओं को मुफ्त में कंडोम बांटने का निर्देश दिया है। सरकार ने इस योजना के तहत एक युवा को सप्ताह में 10 कंडोम मुफ्त देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- “गोल्ड-कार्ड धारकों को मुफ्त कंडोम देने का अभियान बीमारियों को रोकने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद करेगा।” कंडोम चार आकारों में आते हैं और यह देश भर के फार्मेसियों के साथ-साथ अस्पतालों में भी दिए जाएंगे, जो सिफलिस, एड्स, सर्वाइकल कैंसर, गोनोरिया और क्लैमाइडिया सहित एसटीडी को रोकते हैं। आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में थाइलैंड में STD और सिफलिस जैसी समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं। यही वजह है कि थाइलैंड सरकार इस तरह के कदम उठा रही है।

 
Flowers