इस बल्लेबाज पर क्रिकेट बोर्ड ने लगाया तीन साल के लिए प्रतिबंध, मैच फिक्सिंग सहित भ्रष्टाचार का है आरोप | Batsman Umar Akmal handed three-year ban

इस बल्लेबाज पर क्रिकेट बोर्ड ने लगाया तीन साल के लिए प्रतिबंध, मैच फिक्सिंग सहित भ्रष्टाचार का है आरोप

इस बल्लेबाज पर क्रिकेट बोर्ड ने लगाया तीन साल के लिए प्रतिबंध, मैच फिक्सिंग सहित भ्रष्टाचार का है आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 27, 2020/12:09 pm IST

पाकिस्तान: क्रिकेटर उमर अकमल पर पीसीबी के अनुशासनात्मक पैनल के जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल-ए-मीरान चौहान ने तीन साल का बैन लगा दिया है। बताया जा रहा है कि उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को मामले में सुनवाई तरते हुए उमर अकमल पर सभी फार्मेट पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।

Read More: कोरोना की जद में आया सांसद का परिवार, 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव

बता दें कि अकमल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और उसी मामले में उन पर यह कार्रवाई हुई है। उमर अकमल को पाकिस्तान सुपर लीग शुरु होने से एक दिन पहले ही इसमें हिस्सा लेने से रोक दिया गया था। बाद में पता चला था कि अकमल पर एक सट्टेबाज से मिलने और मैच फिक्स करने की बातचीत करने के आरोप लगे हैं। जांच कमेटी ने उस समय अकमल का मोबाइल भी जब्त कर लिया था। पिछले महीने ही अकमल को पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट ने नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा था।

Read More: सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को मिलेगी संविदा नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए आदेश

गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विवादित क्रिकेटर उमर अकमल पर केंद्रीय अनुबंध के उल्लंघन के आरोप में तीन मैचों के प्रतिबंध के साथ 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था। अकमल पर यह जुर्माना उनके गलत व्यवहार के चलते लगाया गया था।

Read More: पिछले 24 घंटे में भारत में 1396 नए पॉजिटिव मामले, देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों नहीं मिला एक भी संक्रमित