लंदन। कोरोना वायरस के चलते अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप होगा या नहीं इस पर सस्पेंस बना हुआ है। ज्यादातर खिलाड़ियों का यही मानना है कि अगर स्थितियां कंट्रोल नहीं होगा तो विश्व कप टाला जा सकता है। इस बीच दिग्गजों क्रिकेटर की भी अब अलग-अलग राय सामने आ रहे हैं।
Read More News: शराब दुकानों के बाहर लंबी लाइन, पुलिस की निगरानी में विक्रय शुरु
इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय क्रिकेट ने टी20 विश्व कप के आयोजन को लेकर खुलकर अपनी बातें रखी है। जेसन रॉय ने कहा है, “मैं ईमानदारी से कहूं तो कुछ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि हमारे लिए वहां जाना और कुछ क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय अनुभव होगा। मैं फिर से एक बच्चे की तरह महसूस करता हूं। मुझे लगता है कि हम यहां सरकार द्वारा शासित हैं, हम वास्तव में नहीं जानते कि क्या हो रहा है या सुरक्षा के उपाय क्या हैं। मैं खाली स्टेडियम में भी खेलने के लिए खुश हूं। बस वहां से बाहर निकलना अच्छा है।”
Read More News: 155 नए जजों को दी जाएगी ऑनलाइन ट्रेनिंग, लॉक डाउन- सोशल डिस्टेंसिंग के कारण लिया फैसला
उन्होंने कहा कि “यदि खिलाड़ी सही तरीके से तैयारी नहीं कर पा रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पा रहे हैं, तो यह इसे (टी20 वर्ल्ड कप) स्थगित करने के लिए समझ में आता है, लेकिन अगर यह आगे बढ़ता है, तो क्रिकेट खेलना हमारा काम है और अगर हमें बताया जाए कि हमारे पास टी20 वर्ल्ड कप में जाने और खेलने के लिए तैयार होने के लिए तीन सप्ताह हैं, तो सभी लड़के यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार होंगे।”
Read More News: इंदौर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, 426 सैंपल में 383 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव