ढाका, 18 सितंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने उच्चतम न्यायालय के वकील शाहदीन मलिक की जगह जाने-माने बांग्लादेशी-अमेरिकी प्रोफेसर अली रियाज को संवैधानिक सुधार आयोग का प्रमुख नियुक्त किया।
अखबार ‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के निर्देशानुसार कैबिनेट डिवीजन द्वारा जारी एक परिपत्र में इसकी घोषणा की गई।
परिपत्र में हालांकि इस बदलाव का कोई कारण नहीं बताया गया।
रियाज अमेरिका की इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर हैं।
यूनुस (84) ने हाल में न्यायपालिका, चुनाव प्रणाली, प्रशासन, पुलिस, भ्रष्टाचार रोधी आयोग और संविधान में सुधार के लिए छह आयोगों के गठन की घोषणा की थी। अगले दिन अंतरिम सरकार ने मलिक को संवैधानिक सुधार आयोग का प्रमुख नियुक्त किया।
नोबेल पुरस्कार से सम्मानित यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार ने छह प्रमुख क्षेत्रों में सुधार के लिए छह आयोग गठित करने की दिशा में कदम उठाए हैं।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सुधारों का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए समान अधिकार सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे सामने बहुत काम है। हम एक ही लक्ष्य की ओर मिलकर आगे बढ़ना चाहते हैं। हम एक ऐसा ढांचा बनाना चाहते हैं जो हमारी नई पीढ़ी के भीतर छिपी हुई प्रतिभाओं को राज्य और समाज के सहयोग से बिना किसी बाधा के जाहिर कर सके।’’
यूनुस ने अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में आठ अगस्त को शपथ ली थी। इससे तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी सरकार के खिलाफ व्यापक प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा देकर भारत चली गई थीं।
भाषा
देवेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
प्रधानमंत्री मोदी फरवरी में फ्रांस का दौरा करेंगे
10 hours agoबाइडन ने रूसी ऊर्जा क्षेत्र पर नए प्रतिबंध लगाए
11 hours agoक्रेमलिन ने पुतिन से मुलाकात की ट्रंप की इच्छा का…
11 hours ago