ढाका, सात जनवरी (एपी) बांग्लादेश की बीमार पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया इलाज के लिए मंगलवार रात लंदन रवाना होगी। जिया के सहयोगियों ने यह जानकारी दी।
जिया ऐसे समय में लंदन जा रही है, जब अगस्त में छात्रों के नेतृत्व में हुए जन आंदोलन के बाद उनकी धुर विरोधी शेख हसीना को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उसके बाद से बांग्लादेश अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर अनिश्चितता से जूझ रहा है।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार देश चला रही है और उसकी दिसंबर 2025 में या अगले साल की पहली छमाही में चुनाव कराने की योजना है।
जिया को हसीना के शासनकाल में भ्रष्टाचार के दो मामलों में 17 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। ये मामले उस समय के हैं, जब जिया प्रधानमंत्री थीं।
जिया के समर्थकों का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित थे, लेकिन हसीना के प्रशासन ने इन दावों को नकार दिया था।
यूनुस के शासन में, जिया को नवंबर में एक मामले में बरी कर दिया गया था और दूसरे मामले में अपील पर मंगलवार को सुनवाई हुई।
जिया के सहयोगियों ने बताया कि वह कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद बिन खलीफा अल थानी द्वारा भेजी गई विशेष एयर एम्बुलेंस से मंगलवार रात राजधानी ढाका से रवाना होंगी। मंगलवार को उनके सैकड़ों समर्थक उन्हें विदा करने के लिए ढाका के गुलशन क्षेत्र स्थित उनके आवास के बाहर एकत्र हुए।
एपी सिम्मी दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर चीन भूकंप मृतक संख्या
41 mins agoजस्टिन ट्रूडो की जगह कौन लेगा?
1 hour ago