हसीना के खिलाफ आईसीसी में मुकदमा चलाना चाहता है बांग्लादेश |

हसीना के खिलाफ आईसीसी में मुकदमा चलाना चाहता है बांग्लादेश

हसीना के खिलाफ आईसीसी में मुकदमा चलाना चाहता है बांग्लादेश

:  
Modified Date:  November 28, 2024 / 04:55 PM IST
,
Published Date:  November 28, 2024 4:55 pm IST

ढाका, 28 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) में मुकदमा चलाना चाहता है जबकि मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों पर वह घरेलू न्यायाधिकरण में मुकदमे का सामना कर रही हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के कार्यालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुख्य सलाहकार की प्रेस इकाई के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘मुख्य सलाहकार यूनुस ने हसीना के मुकदमे के मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत (आईसीसी) के अभियोजक करीम ए खान के साथ चर्चा की। खान ने यूनुस से उनके आधिकारिक जमुना आवास पर मुलाकात की।’’

विवादास्पद नौकरी आरक्षण प्रणाली को लेकर अवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद हसीना पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत चली गई थीं। तीन दिन बाद, नोबेल पुरस्कार विजेता यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में कार्यभार संभाला था।

अधिकारी ने कहा कि यूनुस ने बुधवार को खान के साथ अपनी बैठक के दौरान उन्हें बताया कि बांग्लादेश हसीना और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरोपों को आगे बढ़ाने का इरादा रखता है।

हसीना और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों के खिलाफ बांग्लादेश के आंतरिक अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी-बीडी) में दर्जनों मामले प्रक्रियाधीन हैं। हसीना के सहयोगियों में से कई जेल में हैं या देश और विदेश में फरार हैं। वहीं ढाका ने हसीना से भारत की वापसी के लिए इंटरपोल की मदद मांगी है।

यूनुस ने पहले कहा था कि उनकी सरकार मुकदमे का सामना करने के लिए भारत से उनकी वापसी का भी प्रयास करेगी।

हालांकि, आईसीसी अभियोजक ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय अदालत आईसीटी-बीडी को सहयोग देना चाहेगा, जिसने अब तक हसीना और उनकी अवामी लीग पार्टी के कई शीर्ष सदस्यों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

प्रेस इकाई के अनुसार, दोनों ने अपनी चर्चा के दौरान रोहिंग्या संकट और उनके लिए मानवीय सहायता, म्यामां की स्थिति के साथ-साथ बांग्लादेश में जुलाई-अगस्त के जन आंदोलन के दौरान अत्याचारों के अभियोजन और जवाबदेही पर भी चर्चा की।

खान ने यूनुस को बताया कि उनके कार्यालय ने रोहिंग्याओं के साथ व्यवहार के संबंध में मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए म्यामां की सैन्य सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग के लिए गिरफ्तारी वारंट का औपचारिक रूप से अनुरोध किया है।

भाषा अमित देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)