ढाका, 24 जुलाई (भाषा) बांग्लादेश के लोगों को शरण देने संबंधी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हालिया टिप्पणी को लेकर ढाका ने राजनयिक माध्यमों से भारत को अपनी नाखुशी अवगत कराया है और कहा कि उनकी टिप्पणियों से ‘‘भ्रम’’ पैदा हो सकता है और लोग ‘‘गुमराह’’ हो सकते हैं।
समाचारएजेंसी ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश’ ने मंगलवार को एक खबर में कहा कि बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक माध्यम से भारत सरकार से संपर्क किया है और कहा कि बनर्जी की टिप्पणी से लोगों में भ्रम पैदा हो सकता है।
विदेश मंत्री हसन महमूद ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पूरे सम्मान के साथ मै कहना चाहूंगा कि उनके साथ हमारे बेहद अच्छे संबंध हैं। हमारे बीच गहरे संबंध हैं, लेकिन उनकी टिप्पणियों से कुछ हद तक भ्रम की स्थिति पैदा हुई है और इससे लोग गुमराह हो सकते हैं। हमने इस मुद्दे पर भारत सरकार को एक पत्र लिखा है।’’
हाल ही में कोलकाता में एक रैली में बनर्जी ने कहा था कि बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर वह पड़ोसी देश से परेशान लोगों के लिए अपने राज्य के दरवाजे खुले रखेंगी और उन्हें शरण देंगी। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी इसी तरह की टिप्पणियां पोस्ट कीं।
भाषा खारी सुभाष
सुभाष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ईरान पर हमले से सभी लक्ष्य हासिल हो गए हैं…
1 hour agoखबर ईरान हमला उपग्रह तस्वीर
1 hour agoतेल अवीव : ट्रक के बस स्टॉप से टकराने की…
3 hours agoइजराइल के हमले को ‘‘न तो बढ़ा-चढ़ाकर और न ही…
3 hours ago