Syria Civil War Latest Update

Syria Civil War Latest Update : सीरिया में बने बांग्लादेश जैसे हालात.. दमिश्क में घुसे विद्रोही लड़ाके, देश छोड़के भागे राष्ट्रपति अशद

Syria Civil War Latest Update : सीरिया में बिगड़े हालात.. दमिश्क में घुसे विद्रोही लड़ाके, देश छोड़ने की फिराक में लाखों लोग |

Edited By :  
Modified Date: December 8, 2024 / 09:57 AM IST
,
Published Date: December 8, 2024 9:56 am IST

Syria Civil War Latest Update : सीरीया के हालत काफी बिगड़ चुके हैं। सीरियाई सेना कमजोर पड़ रही है और लड़ाके एक के बाद एक शहरों पर कब्जा करते चले जा रहे है और अब प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा कर लिया है और अब दमिश्क की तरफ बढ़ गए हैं। खबर है कि दमिश्क पर भी विद्रोही सेना का कब्जा हो गया है। ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि विद्रोही अब दमिश्क के उपनगरों मादामिया, जरामाना और दरया में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को विपक्षी लड़ाके भी पूर्वी सीरिया से दमिश्क के उपनगर हरास्ता की ओर बढ़ रहे थे। दमिश्क में प्रदर्शनकारियों ने हाफिज-अल-असद की मूर्ति गिराई।

 

read more : CM Dr. Mohan Yadav Meeting Today : सीएम डॉ. मोहन यादव कानून व्यवस्था को लेकर करेंगे बैठक, यहां देखें आज के कार्यक्रम 

विद्रोहियों के एक कमांडर हसन अब्दुल-गनी ने ‘टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप’ पर पोस्ट किया कि विपक्षी बलों ने दमिश्क को घेरकर अपने अभियान के ‘‘अंतिम चरण’’ को अंजाम देना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि विद्रोही दक्षिणी सीरिया से दमिश्क की ओर बढ़ रहे हैं। इस बीच सीरियाई सेना शनिवार को दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर भाग से हट गई, जिससे दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिक क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए। सेना और विपक्षी युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने दावा किया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं।

 

दारारा और स्वेदा प्रांतों से सैनिकों की वापसी ऐसे समय में हुई है जब सीरिया की सेना ने सीरिया के तीसरे सबसे बड़े शहर होम्स की रक्षा के लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त सैनिक भेजे हैं, क्योंकि विद्रोही इसके बाहरी इलाकों में पहुंच गए हैं। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि सीरियाई सैनिक दोनों दक्षिणी प्रांतों से हट गए हैं तथा होम्स में अतिरिक्त सैनिक भेज रहे हैं, जहां लड़ाई की आशंका है। सीरियाई सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने अपनी चौकियों पर आतंकवादियों द्वारा हमला किए जाने के बाद स्वेदा और दारारा में सैनिकों की पुनः तैनाती की है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। भारतीय नागरिकों से तत्काल देश छोड़ देने की सलाह दी है। भारतीयों को सीरिया जाने से भी मना किया गया। भारतीय लोग सीरियामें कह रहे हैं कि भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers