बांग्लादेश : सुरक्षाबलों और हिंदू नेता के समर्थकों के बीच झड़प में वकील की मौत |

बांग्लादेश : सुरक्षाबलों और हिंदू नेता के समर्थकों के बीच झड़प में वकील की मौत

बांग्लादेश : सुरक्षाबलों और हिंदू नेता के समर्थकों के बीच झड़प में वकील की मौत

:   Modified Date:  November 26, 2024 / 10:37 PM IST, Published Date : November 26, 2024/10:37 pm IST

ढाका, 26 नवंबर (भाषा) बांग्लादेश में मंगलवार को सुरक्षाकर्मियों और एक हिंदू नेता के अनुयायियों के बीच झड़प के दौरान एक वकील की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी।

हिंदू नेता को यहां की अदालत ने जमानत देने से इनकार कर दिया था और उन्हें जेल भेज दिया था।

ढाका ट्रिब्यून अखबार की खबर के मुताबिक पीड़ित वकील की पहचान 35 वर्षीय सहायक लोक अभियोजक तथा चटगांव जिला बार एसोसिएशन के सदस्य सैफुल इस्लाम के रूप में हुई है।

अखबार ने चटगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. निवेदिता घोष का हवाला देते हुए बताया कि चटगांव की छठी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार प्रमुख हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को जमानत देने से इनकार करने के बाद भड़की झड़पों में छह अन्य लोग घायल हुए हैं।

चटगांव वकील संघ के अध्यक्ष नाजिम उद्दीन चौधरी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने एक वकील को उसके चैंबर के खींच लिया और उसकी हत्या कर दी।

जब चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को पुलिस वैन में ले जाया जा रहा था, तो उन्होंने माइक के जरिए भीड़ को संबोधित करते हुए उनसे शांत रहने का आग्रह किया।

अपराह्न तीन बजे, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज का सहारा लिया।

शहर पुलिस उपायुक्त लियाकत अली ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की, लेकिन कहा कि वे अभी भी कारण की जांच कर रहे हैं।

डेली स्टार अखबार ने बताया कि झड़प के दौरान पत्रकारों सहित कम से कम 10 लोग घायल हो गए।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)