बांग्लादेश उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के साथ सीधी उड़ानों की घोषणा की |

बांग्लादेश उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के साथ सीधी उड़ानों की घोषणा की

बांग्लादेश उच्चायुक्त ने पाकिस्तान के साथ सीधी उड़ानों की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 04:38 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 4:38 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 26 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में बांग्लादेश के उच्चायुक्त ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।

‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, मोहम्मद इकबाल हुसैन ने शनिवार को पेशावर में एक प्रेस वार्ता में यह बात कही।

हुसैन ने दोनों देशों के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया तथा यात्रा और संपर्क को सुविधाजनक बनाने के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने की इच्छा जताई।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कदम से पर्यटन, शिक्षा और व्यापार सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। हालांकि, सीधी उड़ानों के लिए कोई समयसीमा घोषित नहीं की गई।

बांग्लादेश में, शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से अपदस्थ होने के बाद से दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

हाल में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने पाकिस्तान का दौरा किया था और रक्षा क्षेत्र में सहयोग की संभावना तलाशने के लिए शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की थी।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers