ढाका, 25 मार्च (भाषा) बांग्लादेश की सेना ने मंगलवार को एक भारतीय मीडिया प्रतिष्ठान की ओर से प्रकाशित खबर को खारिज करते हुए दावा किया कि सेना के शीर्ष अधिकारियों की एक आपात बैठक का दावा करने वाला आलेख ‘झूठी और मनगढ़ंत’ सूचना पर आधारित है।
बांग्लादेश सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि ‘बांग्लादेश सेना ने मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के खिलाफ तख्तापलट की संभावना के बीच आपातकालीन बैठक की’ नामक शीर्षक वाली रिपोर्ट पत्रकारिता के मानदंडों का पालन नहीं करने का स्पष्ट उदाहरण है। आईएसपीआर ने इसे बांग्लादेशी सेना की एक नियमित बैठक के बारे में मनगढ़ंत जानकारी पर आधारित एक भ्रामक आलेख करार दिया।
बयान के मुताबिक, आलेख में ‘‘विश्वसनीय स्रोतों या किसी भी सत्यापन योग्य सबूत का अभाव है।’’
इसमें कहा गया है कि आलेख में प्रस्तुत जानकारी पूरी तरह से निराधार और ‘आसन्न तख्तापलट’ का दावा ‘पूरी तरह से धोखाधड़ी’ है। इसमें तथ्यों की उचित जांच-पड़ताल के बिना सनसनीखेज आलेख प्रकाशित करने के लिए मीडिया प्रतिष्ठान की आलोचना गई है।
आईएसपीआर के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, जब मीडिया प्रतिष्ठान ने बांग्लादेश की सेना के बारे में ‘भ्रामक खबर’ प्रसारित की है। बयान में कहा गया है कि इस महीने की शुरुआत में प्रकाशित एक ऐसी ही रिपोर्ट को 11 मार्च को जारी जवाब में खारिज कर दिया गया था।
भाषा
संतोष दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)