Boat sinks in river, 20 killed. Search continues for many missing

नदी में डूबी नाव, 20 लोगों की मौत..कई लापता की तलाश जारी

बांग्लादेश: नदी में डूबी नाव, 20 लोगों की मौत Boat sinks in river, 20 killed. Search continues for many missing

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: August 27, 2021 11:32 pm IST

ढाका, 27 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश के मध्य ब्राह्मणबाडिया में शुक्रवार को तीताश नदी में इंजन से चलने वाली एक यात्री नाव के डूब जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जनों लोगों के लापता होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पढ़ें- अमेरिका ने काबुल हमले का लिया बदला, एयर स्ट्राइक कर SI आतंकी को मार गिराया 

ब्राह्मणबाडिया के उपायुक्त हयात-उद-दौला खान ने घटनास्थल पर संवाददाताओं से कहा, ”हमने अब तक 20 शव निकाले हैं… और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।”

पढ़ें- इन 5 राज्यों में हवाईअड्डों का होगा विकास, मंत्री सिंधिया ने जमीन उपलब्ध कराने मुख्यमंत्रियों से किया आग्रह 

कई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि नाव स्थानीय मार्ग पर 100 से अधिक यात्रियों को ले जा रही थी। इसी दौरान इसकी टक्कर रेत से लदी नाव से हो गई और साथ ही पीछे से एक अन्य मालवाहक नाव भी इससे टकरा गई।

पढ़ें- ड्रग्स मामले में इस दिग्गज अभिनेता की हुई ​गिरफ्तारी, एजाज खान समेत कई स्टार के नाम आए सामने

एक टीवी चैनल ने हादसे में बच गए एक व्यक्ति के हवाले से कहा, ” आमने-सामने की टक्कर के बाद हमारी नाव को रेत ले जा रही एक अन्य नाव ने पीछे से टक्कर मार दी।”

 

 

 

 

 
Flowers