मालाबो: Baltasar Engonga Viral Video हाल ही में सोशल मीडिया देश के हाईप्रोफाइल लोगों की पत्नी, बहन और रिश्तेदारों का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हिल गई है। बताया जा रहा है कि इन वायरल वीडियो में राष्ट्रपति की बहन और करीब 20 मंत्रियों की पत्नियों का वीडियो भी शामिल है। वहीं, अब हड़कंप मचने के बाद प्रशासनिक अधिकारी इस वीडियो को रोकने में लगे हुए हैं। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि सभी वीडियो वित्त मंत्रालय में रिकॉर्ड किए गए हैं।
Baltasar Engonga Viral Video मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर इन दिनों नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (ANIF) के निदेशक एबांग एंगोंगा का कई महिलाओं के साथ संबंध बनाते वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एबांग एंगोंगा ने अपने भाई की पत्नी, राष्ट्रपति की कजिन और बहन, पुलिस महानिदेशक की पत्नी और 20 से अधिक मंत्रियों की पत्नियों के साथ यौन संबंध बनाते वीडियो रिकॉर्ड किए हैं।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सोमवार को देश के उपराष्ट्रपति टेओडोरो नगुएमा ओबियांग मंगुए ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि सरकार मंत्रालय के कार्यलयों में यौन संबंध बनाने वाले सभी कर्मचारियों को तत्काल निलंबित करेगी। उनका कहना है कि यह आचार संहिता और सार्वजनिक नैतिकता के कानून का सीधा उल्लंघन है।
यह पहली बार नहीं है कि किसी अधिकारी का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ है। लेकिन अब के मामले में प्रसिद्ध अधिकारी के शामिल होने के कारण पूरे देश में यह स्कैंडल मशहूर हो गया है। पिछले सप्ताह ओबियांग ने कहा था कि उन्होंने देश के दूरसंचार मंत्रालय, रेगुलेटर और टेलीफोन कंपनियों को आदेश दिया है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे इन वीडियो की पहुंच को 24 घंटे के अंदर सीमित करें। उन्होंने कहा, ‘हम सरकार के रूप में यह नहीं देख सकते कि परिवार बर्बाद हो रहे हैं।’
सबसे पहले यह वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप्स में वायरल हुए थे। बाद में यह फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक और अन्य प्लेटफार्मों पर फैले। शुरुआत में जब यह वीडियो व्हाट्सएप ग्रुप्स में आए तो कहा गया कि एंगोंगा ने अपने ऑफिस में 400 से ज्यादा आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए हैं। अपनी अच्छी शक्ल के कारण वह बेलो के नाम से पहचाने जाते हैं। एबांग एंगोंगा शादीशुदा हैं। वह सेंट्रल अफ्रीकन इकोनॉमिक एंड मॉनिटरी कम्यूनिटी आयोग के अध्यक्ष बाल्टासार एंगोंगा एडजो के बेटे हैं।
पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी जीत पर बधाई दी
10 hours ago