Balochistan Road Accident Today

पुल के खंभे से टकराकर गहरी खाई में जा गिरी बस, वाहन के उड़े परखच्चे, 39 यात्रियों की मौत

यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई! Balochistan Road Accident Today

Edited By :  
Modified Date: January 29, 2023 / 03:21 PM IST
,
Published Date: January 29, 2023 3:03 pm IST

इस्लामाबाद: Balochistan Road Accident Today पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस के पुल के खंभे से टकराकर खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Read More: Shani Asta 2023: सोने के पाए पर चल रहे शनि, पलटी मारेगी इन तीन राशि वालों की किस्मत, चारो तरफ से बरसेगा धन

Balochistan Road Accident Today उन्होंने बताया कि बस कम से कम 48 यात्रियों को लेकर प्रांतीय राजधानी क्वेटा से सिंध प्रांत की राजधानी और मुख्य शहर कराची जा रही थी। यह बस पुल पर खंभे से टकरा गई और खाई में गिरने के बाद उसमें आग लग गई।

Read More: Painful Road accident in rajasthan : नववधू की जिंदगी में आया भूचाल, शादी के चौथे दिन ही दूल्हे और देवर की दर्दनाक मौत

लासबेला के सहायक आयुक्त हमजा अंजुम ने मीडिया को बताया कि यह दुर्घटना लासबेला इलाके में तेज गति के कारण हुई। उन्होंने बताया, “बस लासबेला के पास “यू-टर्न” लेते समय एक पुल के खंभे से टकरा गई और खाई में गिर गई तथा फिर उसमें आग लग गई।”

Read More: स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास को गोली मारने वाला ASI गिरफ्तार, हमले के बाद शहर में तनाव, रची कई थी साजिश?

अधिकारी ने बताया कि एक बच्चे और एक महिला सहित केवल तीन लोगों को जिंदा बचाया जा सका। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ सकती है। अधिकारियों के अनुसार पुलिस और बचाव अधिकारी शवों को बाहर निकालने और उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाने में लगे हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 

 
Flowers