फिल्म ‘बेबी ड्राइवर’ के बाल कलाकार हडसन मीक का 16 साल की उम्र में निधन |

फिल्म ‘बेबी ड्राइवर’ के बाल कलाकार हडसन मीक का 16 साल की उम्र में निधन

फिल्म ‘बेबी ड्राइवर’ के बाल कलाकार हडसन मीक का 16 साल की उम्र में निधन

Edited By :  
Modified Date: December 26, 2024 / 05:12 PM IST
,
Published Date: December 26, 2024 5:12 pm IST

लॉस एंजिलिस, 26 दिसंबर (भाषा) फिल्म ‘‘बेबी ड्राइवर’’ में बाल कलाकार के रूप में अपना लोहा मनवाने वाले हडसन मीक की चलती गाड़ी से गिरने से मौत हो गई। वह 16 वर्ष के थे।

समाचार वेबसाइट एएल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक, ‘‘मैकगाइवर’’, ‘‘द स्कूल डुएट’’, ‘‘द लिस्ट’’ और ‘‘द सांता कॉन’’ में अभिनय करने वाले मीक की 22 दिसंबर को वेस्टाविया हिल्स, अलबामा में मौत हो गयी।

मीक के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया, ‘‘यह बताते हुए बेहद अफसोस है कि हडसन मीक आज रात यीशु के पास चले गए। इस धरती पर उनकी 16 साल की उम्र बहुत कम थी, लेकिन इस समय में उन्होंने बहुत कुछ हासिल किया और जिन लोगों से मिले उन पर महत्वपूर्ण छाप छोड़ी।’’

वेबसाइट के अनुसार, अभिनेता को 19 दिसंबर को चलती गाड़ी से सड़क पर गिरने के कारण गंभीर चोटें आईं। मीक को अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)