अजरबैजान के विमान को रूस ने मार गिराया था, लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया: अलीयेव |

अजरबैजान के विमान को रूस ने मार गिराया था, लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया: अलीयेव

अजरबैजान के विमान को रूस ने मार गिराया था, लेकिन ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया: अलीयेव

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 06:54 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 6:54 pm IST

मॉस्को, 29 दिसंबर (एपी) अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार को कहा कि पिछले सप्ताह दुर्घटनाग्रस्त हुए अजरबैजानी विमान को रूस ने मार गिराया था, हालांकि ऐसा अनजाने में हुआ था।

अलीयेव ने अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि विमान पर रूस की जमीन से हमला किया गया था। उन्होंने कहा कि विमान को जानबूझकर नहीं गिराया गया था।

उन्होंने हालांकि रूस पर कई दिनों तक इस मामले को दबाये रखने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

कजाकिस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे 38 लोगों की मौत हो गई थी।

रूसी राष्ट्रपति भवन ‘क्रेमलिन’ ने कहा कि रूसी गणराज्य चेचन्या की क्षेत्रीय राजधानी ग्रोज्नी के निकट गोलीबारी की गई थी, जहां विमान ने उतरने का प्रयास किया था, ताकि यूक्रेनी ड्रोन हमले को विफल किया जा सके।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अलीयेव से इस घटना को लेकर खेद व्यक्त किया था और इसे ‘‘दुखद घटना’’ बताया था।

एपी देवेंद्र दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers