बाकू, 27 दिसंबर (एपी) अजरबैजान विमानन कंपनी ने शुक्रवार को रूस के कई हवाई अड्डों के लिए उड़ानें निलंबित करने की घोषणा की।
कंपनी ने अपने एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद संभावित उड़ान सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए यह घोषणा की।
कई विशेषज्ञों ने इस दुर्घटना के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली की विफलता को जिम्मेदार ठहराया।
अजरबैजान विमानन कंपनी के एम्ब्रायर 190 विमान ने बुधवार को राजधानी बाकू से उत्तरी काकेशस में रूसी शहर ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। कैस्पियन सागर को पार करने के बाद कजाकिस्तान के अक्तौ में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और सभी 29 लोग घायल हो गए। अजरबैजान, कजाकिस्तान और रूस के अधिकारियों ने आधिकारिक जांच पूरी होने तक दुर्घटना के संभावित कारण के बारे में जानकारी नहीं दी लेकिन अजरबैजान के एक सांसद ने इस दुर्घटना के लिए मास्को को दोषी ठहराया।
रसीम मुसाबेकोव ने बृहस्पतिवार को अजरबैजान की समाचार एजेंसी ‘तुरान’ को बताया कि ग्रोजनी के ऊपर आसमान में विमान पर गोलीबारी की गई थी।
उन्होंने रूस से आधिकारिक तौर पर माफी मांगने को कहा।
मुसाबेकोव के बयान के बारे में पूछे जाने पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाना जांचकर्ताओं पर निर्भर करेगा।
पेसकोव ने संवाददाताओं से कहा, “हवाई दुर्घटना की जांच की जा रही है और हमें नहीं लगता कि जांच के निष्कर्ष आने तक हमें कोई आकलन करने का अधिकार है।”
अजरबैजान के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने एक बयान में बताया कि देश के जांचकर्ता दुर्घटना की जांच के हिस्से के रूप में ग्रोजनी में काम में जुटे हैं।
दुर्घटना की आधिकारिक जांच शुरू होने पर कुछ विमानन विशेषज्ञों ने बताया कि विमान के पिछले हिस्से में देखे गए छेदों से पता चलता है कि यह यूक्रेनी ड्रोन हमले से बचने के लिए रूसी वायु रक्षा प्रणाली के जवाबी हमले का शिकार हुआ होगा।
एपी जितेंद्र माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)