मास्को, 25 दिसंबर (एपी) अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तानी शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने कहा कि हादसे में कम से कम 28 लोग बच गए जिसका मतलब है कि 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है।
मंत्रालय के अनुसार, अब तक चार शव मिल चुके हैं।
मंत्रालय ने बुधवार को टेलीग्राम पर एक बयान में पुष्टि की कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे।
उसने कहा कि दुर्घटना में जीवित बचे 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अजरबैजान एयरलाइन्स ने पहले कहा था कि उसके द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा।
कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में 25 लोग बच गए हैं। बाद में उसने यह संख्या 27 बताई और फिर इसे 28 बताया।
दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है।
विमान ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी की उड़ान भरी थी।
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा।
ऑनलाइन सामने आ रहे मोबाइल फोन फुटेज में विमान को तेजी से जमीन पर गिरते हुए और उसमें आग लगते हुए देखा जा सकता है। एक अन्य फुटेज में विमान का पिछला हिस्सा पंखों से अलग होते हुए और बाकी हिस्सा घास में उल्टा पड़ा हुआ देखा गया।
विमान निर्माता कंपनी एंब्रेयर ने बुधवार सुबह घटना पर प्रतिक्रिया देने के अनुरोध पर तत्काल कोई जवाब नहीं दिया है। अजरबैजान एयरलाइन्स ने एक बयान में कहा कि वह जनता को ताजा जानकारी देती रहेगी।
एपी वैभव नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस ने क्रिसमस के दिन यूक्रेन के ऊर्जा ढांचे को…
19 mins agoखबर कजाखस्तान हवाई दुर्घटना संख्या
2 hours ago