मास्को, 25 दिसंबर (एपी) अजरबैजान एयरलाइन्स का एक विमान कजाखस्तानी शहर अकताऊ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने कहा कि हादसे में कम से कम 28 लोग बच गए जिसका मतलब है कि 30 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है।
मंत्रालय के अनुसार, अब तक चार शव मिल चुके हैं।
मंत्रालय ने बुधवार को टेलीग्राम पर एक बयान में पुष्टि की कि विमान में चालक दल के पांच सदस्यों समेत 67 लोग सवार थे।
उसने कहा कि दुर्घटना में जीवित बचे 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अजरबैजान एयरलाइन्स ने कहा कि उसके द एंब्रेयर 190 विमान को आपात स्थिति में शहर से तीन किलोमीटर दूर उतरना पड़ा।
कजाखस्तान के आपात मंत्रालय ने शुरू में कहा था कि दुर्घटना में 25 लोग बच गए हैं। बाद में उसने यह संख्या 27 बताई और फिर दोबारा से इसे 28 बताया।
दुर्घटनास्थल पर तलाशी और बचाव अभियान जारी है।
विमान को अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के शहर ग्रोंजी की उड़ान भरनी थी।
रूस की संघीय हवाई परिवहन एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक सूचना से पता चलता है कि विमान से एक पक्षी के टकराने के बाद पायलट ने विमान को अकताऊ की ओर मोड़ने का फैसला किया और आपात स्थिति में उसे उतारना पड़ा।
एपी वैभव मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)