न्यूयार्क: करोड़ों हिंदुओं को वर्षों से जिस पल का इंजतार था वह शुभ घड़ी आज आ गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की पहली ईंट रख दी है। भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने पारिजात का पौधा लगाया। राम मंदिर भूमिपूजन का भारत की जनता ही नहीं बल्कि न्यूयार्क के लोग भी साक्षी बने। जी हां न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में डिजिटल बिलबोर्ड के जरिए अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन का वीडियो दिखाया गया।
Raed More: सोना और चांदी की कीमतों ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें गोल्ड-सिल्वर का भाव
गौरतलब है कि आज पूरी दुनिया की नजरें भारत पर टिकी हुई हैं, इस भव्य कार्यक्रम के लिए अयोध्या सहित पूरे देश में धूम मची हुई है। इस अवसर पर राम भक्त अपने-अपने तरीके से मंदिर के शिलान्यास पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही उत्सवी माहौल में राम जन्मभूमि पर बनने वाले मंदिर को लेकर खुशियां मना रहे हैं।
#WATCH USA: A digital billboard of #RamMandir comes up in New York’s Times Square.
Prime Minister Narendra Modi performed ‘Bhoomi Pujan’ of #RamMandir in Ayodhya, Uttar Pradesh earlier today. pic.twitter.com/Gq4Gi2kfvR
— ANI (@ANI) August 5, 2020
ब्रिटेन ने अवैध आव्रजन पर नकेल कसने के लिए नए…
6 hours ago