ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामेनई ने नसरुल्लाह की मौत पर जताया शोक, अमेरिका समेत यूरोपीय देशों को बताया जंग की असली वजह

Ayatollah Sayyed Ali Khamenei on iran israel war: उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि ''इन दिनों हम सोगवार हैं, ख़ास तौर पर मैं बहुत शोक में हूं। जो घटना हुई है वो मामूली नहीं है। सैयद हसन #नसरुल्लाह का चला जाना मामूली वाक़या नहीं है।

  •  
  • Publish Date - October 2, 2024 / 05:45 PM IST,
    Updated On - October 2, 2024 / 05:47 PM IST

तेहरान: Ayatollah Sayyed Ali Khamenei on iran israel war ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह सय्यद अली ख़ामेनई ने एक्स पर पोस्ट करके नसरुल्लाह के मौत पर शोक जताया है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि ”इन दिनों हम सोगवार हैं, ख़ास तौर पर मैं बहुत शोक में हूं। जो घटना हुई है वो मामूली नहीं है। सैयद हसन #नसरुल्लाह का चला जाना मामूली वाक़या नहीं है। वाक़ई इस घटना ने हमें सोगवार कर दिया।”

उन्होंने आगे लिखा कि ”हमारे इलाक़े में मुश्किल की जड़, यानी झड़पों और जंगों की असली वजह उन तत्वों की मौजूदगी है, जो इलाक़े की शांति व सुरक्षा का दम भरते हैं, यानी अमेरिका और कुछ यूरोपीय देश। अगर अमरीका और कुछ यूरोपीय देश पश्चिमी एशिया के इलाक़े को अपने अभिषाप से निजात दे दें तो यक़ीनन यह झड़पें और यह जंगें ख़त्म हो जाएंगी। इलाक़े के देश आपस में सुलह और शांति के साथ जीवन गुज़ार सकते हैं।”

read more:  पीएचएफ लीजिंग की चालू वित्त वर्ष में 50 शाखाएं खोलने की योजना

उन्होंने आगे लिखा कि ”हम उम्मीद करते हैं कि अल्लाह की तौफ़ीक़ से, ईरानी राष्ट्र के बुलंद हौसले से, इंक़ेलाब से मिलने वाली सीख को इस्तेमाल करके और दूसरे राष्ट्रों के सहयोग से हम इलाक़े को दुश्मनों के अभिषाप से निजात दिलाएंगे। लेबनान के मसलों के बारे में जो कुछ इस महान और अज़ीज़ शहीद सैयद हसन नसरुल्लाह से संबंधित है, उस बारे में मुझे कुछ बातें कहनी हैं जो मैं इंशाअल्लाह जल्द ही बयान करूंगा।”

read more:  यूक्रेन की सेना दो साल की भीषण लड़ाई के बाद पूर्वी शहर वुहलदार से हटेगी

बता दें कि अयातुल्ला अली खामेनेई (सैय्यद अली होसैनी खामेनेई) ईरान के सुप्रीम लीडर हैं। वह ईरान के तीसरे राष्ट्रपति हैं। खामेनेई सबसे लंबे समय तक के राष्ट्राध्यक्ष हैं, साथ ही शाह मोहम्मद रजा पहलवी के बाद पिछली सदी के दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले ईरानी नेता हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp