ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने असांजे की घर वापसी के लिए समझौते का स्वागत किया |

ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने असांजे की घर वापसी के लिए समझौते का स्वागत किया

ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने असांजे की घर वापसी के लिए समझौते का स्वागत किया

:   Modified Date:  June 25, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : June 25, 2024/8:28 pm IST

मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया), 25 जून (एपी) ऑस्ट्रेलिया के नेताओं ने मंगलवार को उस समझौते का स्वागत किया, जिसकी बदौलत विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे की रिहाई हो सकती है।

असांजे अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौता करने के लिए जा रहे हैं, जिससे गोपनीय दस्तावेज प्रकाशित करने से जुड़े उस कानूनी मामले का निपटारा हो जाएगा जो सालों तक कई महाद्वीपों में चर्चा का विषय बना रहा।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने कहा कि आस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे को जेल में रखने से कुछ हासिल नहीं होगा।

असांजे को लेकर जा रहा एक विमान मंगलवार को ईंधन भरने के लिए बैंकॉक में उतरा। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान को उत्तरी मारियाना द्वीप समूह की राजधानी साइपन के लिए आगे बढ़ना है, जो प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी राष्ट्रमंडल है। असांजे को वहां पर बुधवार को अदालत में पेश होना है।

अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा अदालत में दाखिल एक पत्र के अनुसार उम्मीद है कि असांजे राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचना को अवैध रूप से हासिल करने और प्रसारित करने की साजिश को लेकर जासूसी अधिनियम के तहत आरोप स्वीकार करेंगे।

अभियोजकों ने बताया, उम्मीद है कि असांजे सजा सुनाए जाने के बाद अपने देश ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे।

असांजे के लिए ऑस्ट्रेलिया में जनता का समर्थन उन सात वर्षों के दौरान बढ़ता गया, जब उन्होंने लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में छिपकर अमेरिका को प्रत्यर्पित किये जाने से बचने का प्रयास किया। बाद में बेलमार्श जेल में बिताए गए पांच वर्षों के दौरान भी लोगों के बीच उनका समर्थन बढ़ा।

अल्बानीज 2022 में सत्ता में आने के बाद से ही अमेरिका से असांजे के खिलाफ मुकदमा समाप्त करने के लिए पैरवी कर रहे हैं। असांजे का मुद्दा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ प्रधानमंत्री अल्बानीज के संबंधों की परीक्षा के रूप में भी देखा गया।

अल्बानीज ने संसद को बताया कि ब्रिटेन में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त स्टीफन स्मिथ लंदन से असांजे के साथ रवाना हुए हैं।

प्रधानमंत्री ने संसद को बताया, ‘‘सरकार जानती है कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांजे के खिलाफ अमेरिका में कानूनी कार्यवाही निर्धारित है। यह एक स्वागत योग्य घटनाक्रम है, लेकिन हम मानते हैं कि ये कार्यवाही महत्वपूर्ण और नाजुक है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘असांजे की गतिविधियों के बारे में लोगों की राय चाहे जो भी हो, यह मामला बहुत लंबा खिंच गया। उनके निरंतर कारावास से कुछ हासिल नहीं होने वाला और हम चाहते हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया वापस लाया जाए।’’

विदेश मंत्री पेनी वोंग ने असांजे के पक्ष में विभिन्न सांसदों की जोरदार वकालत को स्वीकार किया। इनमें जूलियन असांजे संसदीय समूह के प्रतिनिधि भी शामिल थे, जिन्होंने पिछले वर्ष 60 ऑस्ट्रेलियाई सांसदों द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र के साथ वाशिंगटन की यात्रा की थी। इस पत्र में असांजे के खिलाफ अभियोजन को समाप्त करने का आह्वान किया गया था।

वोंग ने कहा कि अल्बानीज ने व्यक्तिगत रूप से बाइडन और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के समक्ष असांजे का मुद्दा उठाया था। वोंग ने सीनेट को बताया, ‘‘हम असांजे को ऑस्ट्रेलिया में उनके परिवार के साथ फिर से मिलते देखना चाहते हैं।’’

पूर्व उप प्रधानमंत्री और विपक्षी सांसद बर्नाबी जॉयस ने कहा कि प्रस्तावित समझौता एक उत्साहजनक घटनाक्रम है।

असांजे की मां क्रिस्टीन असांजे ने कहा कि यह समझौता ‘‘शांति कूटनीति के महत्व और शक्ति को दर्शाता है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैं आभारी हूं कि मेरे बेटे की पीड़ा आखिरकार खत्म हो रही है।’’

असांजे के पिता जॉन शिप्टन ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एबीसी) के साथ एक रेडियो साक्षात्कार में अपने बेटे के समर्थकों को धन्यवाद दिया। शिप्टन ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि जूलियन ऑस्ट्रेलिया वापस आने के लिए स्वतंत्र होगा और ऑस्ट्रेलिया में उसके सभी समर्थकों और निश्चित रूप से प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज को भी को मेरा धन्यवाद और बधाई, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाया।’’

जूलियन असांजे की पत्नी और उनके दो बच्चों की मां स्टेला असांजे अपने पति के ऑस्ट्रेलिया लौटने का इंतजार करते हुए सिडनी में थीं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह अपने पति से ‘फेसटाइम’ (वीडियो कॉल का ऐप) पर बात कर रही हैं और बैकग्राउंड में सिडनी ओपेरा हाउस है। स्टेला ने कहा कि असांजे ब्रिटेन छोड़ने से पहले लंदन के स्टैनस्टेड एयरपोर्ट से बात कर रहे थे।

असांजे के वकील ज्योफ्री रॉबर्टसन कहा, ‘‘असांजे के मामले में यह बहुत कठिन था क्योंकि अमेरिका उन्हें दंडित करने के लिए दृढ़ था। अंत में, मुझे लगता है कि बाइडन चुनावी वर्ष में इसका निपटारा करना चाहते थे, इसलिए यह हल हो गया है।’’

एपी आशीष प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)