ऑस्ट्रेलियाई राज्य ने पूजा स्थलों में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा |

ऑस्ट्रेलियाई राज्य ने पूजा स्थलों में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा

ऑस्ट्रेलियाई राज्य ने पूजा स्थलों में विरोध प्रदर्शनों पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव रखा

Edited By :  
Modified Date: December 17, 2024 / 01:42 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 1:42 pm IST

मेलबर्न, 17 दिसंबर (एपी) ऑस्ट्रेलिया के एक राज्य की सरकार ने बढ़ते यहूदी विरोधवाद से निपटने के लिए प्रदर्शनकारियों पर नए प्रतिबंध लगाए जाने का मंगलवार को प्रस्ताव रखा, जिनमें पूजा स्थलों के बाहर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगाया जाना भी शामिल है।

मेलबर्न में इस महीने आगजनी करने वालों ने एक यहूदी उपासनागृह को नुकसान पहुंचाया था और प्रदर्शनकारियों ने एक सप्ताह पहले सिडनी के उपासना गृह में श्रद्धालुओं को तीन घंटे तक बंद रखा था। इन घटनाओं के बाद विक्टोरिया की प्रीमियर जैसिंटा एलन ने नए कानून प्रस्तावित किए हैं।

एलन ने कहा, ‘‘यह शांतिपूर्ण विरोध नहीं है। यह खतरनाक व्यवहार है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यहूदी विरोधवाद एक कैंसर है और हमें यहूदी विरोधी भावना की इस बुराई, नस्लवाद की बुराई के सभी रूपों से लड़ने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए।…’’

उनके कार्यालय ने एक बयान में कहा कि नए कानून ‘‘भय एवं उत्पीड़न से मुक्त होकर एकत्र होने और प्रार्थना करने’’ के लोगों के अधिकार की रक्षा करेंगे।

यह कानून ऑस्ट्रेलिया द्वारा आतंकवादी संगठनों के रूप में सूचीबद्ध समूहों के झंडे फहराने और प्रतीकों को प्रदर्शित करने पर भी प्रतिबंध लगाएंगे। प्रदर्शनकारियों द्वारा अपनी पहचान छिपाने के लिए नकाब पहनने पर भी प्रतिबंध लगाया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया में यहूदी-विरोध भावना के एक प्रमुख संगठन ‘एंटी डीफेमेशन कमीशन’ के अध्यक्ष द्वीर अब्रामोविच ने प्रस्तावित कानून का स्वागत किया।

एपी सिम्मी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers