कैनबरा, एक नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शुक्रवार को दिवाली के मौके पर एक मंदिर में दर्शन किए वहीं बंदी छोड़ दिवस के अवसर पर गुरुद्वारे में मत्था टेका।
अल्बनीज (61) ने ‘एक्स’ पर अपनी तस्वीरें साझा कीं जिनमें वह नारंगी रंग की पगड़ी पहने हुए सिडनी के ग्लेनवुड में एक गुरुद्वारे में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर गुरुद्वारे की नई रसोई का भी उद्घाटन किया।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बंदी छोड़ दिवस मुबारक। गुरुद्वारा साहिब ग्लेनवुड में आज इस मौके पर जाना और नए रसोईघर का उद्घाटन करना शानदार रहा।’’
तस्वीरें में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को सिख समुदाय के सदस्यों के साथ मुस्कराते हुए और श्रद्धालुओं के साथ सेल्फी खींचते हुए भी देखा जा सकता है।
अल्बनीज ने सिडनी के मुरुगन मंदिर में जाकर तमिल ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के लोगों के साथ दिवाली मनाई।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘दीपावली अंधकार पर प्रकाश की जीत का उत्सव है। आज सिडनी के मुरुगन मंदिर में तमिल ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ यह उत्सव मनाना सुखद रहा। मंदिर में रोजाना सभी वर्गों के लोग आते हैं और यह पश्चिम सिडनी के दक्षिण एशियाई हिंदू समुदाय का केंद्र बन गया है।’’
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने दीप पर्व मनाने वाले सभी लोगों को बधाई दी।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक प्रेस विज्ञप्ति में उनके हवाले से लिखा गया, ‘‘आनंद, आशा और साथ का यह वार्षिक उत्सव आस्था और संस्कृति का अत्यंत सुंदर आयोजन है जिसे ऑस्ट्रेलिया के विविधता पूर्ण और जीवंत समाज ने अपनाया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिवाली की परंपराएं और रीतियां हर तरह से समुदाय, संस्कृति और धरोहर की अभिव्यक्ति हैं। यह प्रियजनों के साथ की खुशी का और सदियों पुरानी परंपराओं की साझा विरासत को झलकाने का अवसर है।’’
भाषा वैभव रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
‘ब्रैट’ बना कोलिन्स डिक्शनरी का वर्ष का शब्द
3 hours agoउत्तर कोरिया की विदेश मंत्री रूस यात्रा पर
3 hours ago