माली की राजधानी में सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला: सेना |

माली की राजधानी में सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला: सेना

माली की राजधानी में सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला: सेना

:   Modified Date:  September 17, 2024 / 02:23 PM IST, Published Date : September 17, 2024/2:23 pm IST

बमाको, 17 सितम्बर (एपी) माली की राजधानी में मंगलवार तड़के एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला हुआ। सेना ने यह जानकारी दी।

सेना की संचार सेवा उपनिदेशक कर्नल मरीमा सागरा ने कहा कि उन्हें बमाको में एक प्रशिक्षण स्कूल पर हमले की रिपोर्ट मिली है लेकिन उनके पास इसके अलावा कोई और जानकारी नहीं है।

‘एसोसिएटेड प्रेस’ के एक रिपोर्टर ने दो विस्फोटों की आवाज सुनीं और दूर से धुआं उठता देखा। प्रशिक्षण स्कूल शहर के बाहरी इलाके में स्थित है।

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट करने वाले हमलावर कौन थे, उनकी संख्या कितनी थी और स्थिति नियंत्रण में है या नहीं।

अपने पड़ोसियों बुर्किना फासो और नाइजर के साथ माली भी सशस्त्र समूहों के विद्रोह से जूझ रहा है, जिनमें से कुछ समूह अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध हैं।

एपी सिम्मी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)