तेल अवीव, 25 दिसंबर (एपी) फलस्तीन के तुलकरम शहर में इजराइल के सैन्य अभियान में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई जिनमें से तीन की मौत हवाई हमले में हुई। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इजराइल की सेना ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा उसके सैनिकों पर हमला किए जाने के बाद यह सैन्य अभियान चलाया गया और हवाई हमले किए गए। उसने कहा कि उसे जानकारी है कि अभियान में बेगुनाह नागरिक भी हताहत हुए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा में इजराइल की ओर से किए गए हमलों और जमीनी अभियान में 45,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे हैं।
फलस्तीन के चरमपंथी समूह हमास द्वारा अक्टूबर 2023 में दक्षिणी इजराइल पर हमला किए जाने के बाद गाजा में संघर्ष छिड़ गया। हमास के हमले में 1200 लोगों की जान चली गई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था।
गाजा में अब भी लगभग 100 बंधक हैं, हालांकि माना जाता है कि उनमें से केवल दो तिहाई ही अभी जीवित हैं।
एपी खारी वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
12 hours ago