66 people killed in hotel fire: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ में होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत, 51 घायल |

66 people killed in hotel fire: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ में होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत, 51 घायल

66 people killed in hotel fire Tłukiye: उत्तर-पश्चिमी तुर्किये के ‘स्की रिसॉर्ट’ में होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत, 51 घायल

Edited By :  
Modified Date: January 21, 2025 / 06:43 PM IST
,
Published Date: January 21, 2025 6:29 pm IST

अंकारा : 66 people killed in hotel fire Tłukiye, तुर्किये के गृह मंत्री ने कहा कि एक लोकप्रिय ‘स्की रिसॉर्ट’ में एक होटल में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई। अली येरलिकाया ने कहा कि मंगलवार तड़के लगी आग में कम से कम 51 अन्य लोग घायल हो गए।

येरलिकाया ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें गहरा दुख है। दुर्भाग्य से इस होटल में लगी आग में हमने 66 लोगों की जान गंवा दी।’’

स्वास्थ्य मंत्री कमाल मेमिसोग्लू ने कहा कि घायलों में से कम से कम एक की हालत गंभीर है।

read more: Inflammatory Video Case: सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत, इस मामले में कार्यवाही पर लगाई रोक

read more:  Raipur Utkarsha Bank Mule Accounts : रायपुर में इस बैंक के 100 से ज्यादा खाताधारकों पर एफआईआर.. ठगी और ट्रेडिंग के पैसे जमा किये जाने की थी शिकायत

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers